देव प्रतिमाओं के अनादर को रोकेगी Lokswar संस्था
आगरा। सोशल मीडिया डे पर सामाजिक संस्था Lokswar ने एक गहन चर्चा आयोजित की जिसमें आगामी उत्सवों के अवसर पर देव प्रतिमा की पूजा के उपरांत विसर्जन व इनके अनादर को रोकने पर विचार मंथन किया गया।
Lokswar संस्था की ओर से कल रविवार 30 जून को सोशल मीडिया डे के अवसर पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर वर्तमान समय के की मांग के अनुरूप सोशल मीडिया का सदुपयोग कर लोगों को जागरूक करने पर चर्चा हुई।
इसी क्रम में आज सोशल मीडिया के द्वारा आगामी देवस्थापना के उपरांत विसर्जन से होने वाली अव्यवस्थाओं व प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों जागरूक करने पर सहमति बनी।
चर्चा में तय किया गया कि फ़ेसबुक , ईमेल, व्हाट्सएप ग्रुुप, ट्विटर , टेलीफ़ोन, इन्स्टाग्रैम, एसएमएस आदि का प्रोग्राम किया जाएगा जिससे देव प्रतिमा के अनादर रोका जा सके।
इस अवसर पर लोकस्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष इंडिया राइजिंग, नितिन जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, गो सेवा संस्थान के सतीश गुप्ता, लोकेश महाराष्ट्र समाज से आदि शामिल रहे।