आर्टिस्ट Labdhi Shah की पेंटिंग की यूएसए में प्रदर्शनी
अहमदाबाद। लॉकडाउन में आइसोलेट होकर शहर की आर्टिस्ट Labdhi Shah ने जो पेंटिंग्स बनाई उनकी प्रदर्शनी अब यूएसए में लगाई जा रही है।
अहमदाबाद शहर की लब्धी शाह एकमात्र इंडियन आर्टिस्ट है, जिसके आर्ट वर्क दुनिया के 8 देशों के 16 आर्टिस्ट के आर्ट वर्क के साथ देखने को मिलेंगे। इकोई ओपन, कलेक्टिव इंपेक्ट वर्च्युअल एक्जिबिशन 6 जून से शुरू हो रहा है। कोरोना की महामारी में आर्टिस्ट ने क्या काम किया, इस थीम पर लब्धी के चित्रों का चयन किया गया है।
अकेलेपन ने दी चित्र बनाने की प्रेरणा
अपने चित्रों के बारे में लब्धी बताती हैं कि इन आइसोलेशन सीरीज पर चित्र बनाने की प्रेरणा मुझे लॉकडाउन के दौरान अकेलेपन में मिली। शुरू में काफी घबराहट हुई, जब इसका विश्लेषण किया, तब पता चला कि यह तो मन की गांठ है। हमारे ही भीतर है, सुख और दु:ख। यह अहसास आते ही मेरे हाथ कैनवास पर चलने लगे।