Kumar Vishwas का हाईकोर्ट को जवाब, जेटली के खिलाफ मेरा बयान केजरीवाल की सूचना पर आधारित था
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से नाराज चल रहे नेता Kumar Vishwas ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ उनके बयान पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अरविंद केजरीवाल से मिली सूचना पर आधारित थे।
हाईकोर्ट में मौजूद विश्वास ने जस्टिस राजीव सहाय एंडला से कहा कि कोई बयान देने या जेटली से माफी मांगने से पहले वह जानना चाहते हैं कि जब केजरीवाल ने कहा था कि केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ उनके आरोप दस्तावेजों पर आधारित है तब क्या उन्होंने झूठ बोला था।
आप के असंतुष्ट नेता ने कोर्ट से कहा कि वह यह निर्णय करने के लिए समय चाहते हैं कि वह क्या बयान देंगे ताकि इस मामले का निस्तारण किया जा सके, क्योंकि व्यक्तिगत रूप से इसे आगे ले जाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
केजरीवाल और आप के चार नेता राघव चड्डा, संजय सिंह, आशुतोष और दीपक वाजपेयी के जेटली से माफी मांगने के बाद कुमार विश्वास अब एकमात्र ऐसे व्यक्ति बचे हैं, जिनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा बना हुआ है।
गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने इन लोगों के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
Kumar Vishwas के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 28 मई की तारीख तय की है।
-एजेंसी