भाजपा का विश्वास हासिल कर सकते हैं कुमार, राज्यसभा भेजने की तैयारी
दिल्ली। आम आदमी पार्टी में हाशिए पर चल रहे संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास जल्द ही राज्यसभा पहुंच सकते हैं। भाजपा उन्हें पार्टी में शामिल किए बगैर उच्च सदन भेजने की तैयारी में है।
पार्टी की रणनीति विश्वास को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने की है। सूत्रों की मानें तो केंद्रीय स्तर पर भाजपा ने विश्वास को राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव तैयार कर प्रधानमंत्री के पास भेज भी दिया है। हालांकि, विश्वास ने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
भाजपा का मानना है कि अपनी वाकपटुता से हर मंच पर आम आदमी पार्टी के लिए अब तक ढाल बनते चले आ रहे कुमार विश्वास का पार्टी से किनारा कर लेने पर दिल्ली-एनसीआर में जहां आम आदमी पार्टी की बुनियाद कमजोर होगी वहीं विश्वास से सहानुभूति रखने वालों के बीच बेहतर संदेश जाएगा। हालांकि भाजपा की तरफ से भी कोई इस मसले पर बोलने को तैयार नहीं है।
-एजेंसी