ब्रिसबेन की जीत पर कोहली का ट्वीट: हमारी क्षमता पर शक करने वाले अब देख लें
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। टीम इंडिया ने ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया को बधाई देने वालों में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज शामिल हैं। कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ‘ क्या शानदार जीत है। उन सभी के लिए जिन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद हमारी क्षमता पर शक किया था, खड़े होकर देखिए।
भावुक हुए सुनील गावसकर
इस जीत से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर भावुक हो गए।
गावसकर से जब मैच के बाद इस जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास इसके लिए शब्द नहीं हैं। गावस्कर ने कहा, ‘मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। मैं पहले दिन से कहता आया हूं कि इंडिया 2-1 से जीतेगी। मैंने आज भी कहा। यहां ऑस्ट्रेलिया में तो आज भी कह रहे थे कि इंडिया वाले 50 ओवर ही खेल पाएंगे लेकिन मेरा विश्वास बना था मेलबर्न और सिडनी की लड़ाई से। मुझे विश्वास था कि आज भी कुछ होने वाला है।’
पुजारा के बारे में सुनील गावसकर ने कहा, उनके बारे कुछ भी कहना बहुत कम होगा। उन्होंने अपनी जान लगाई टीम के लिए। इतनी चोट खाने के बाद भी वो डटे रहे। जब वो पिच पर होते हैं तो दूसरा स्ट्रोकप्लेयर फ्री हो जाता है। उसे पता होता है कि खेवनहार मौजूद है।
-एजेंसियां