जीएल बजाज कॉलेज में कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज कॉलेज में विगत दिवस शुक्रवार को तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी। अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में संगीत एवं कला का एक विशेष स्थान है, जो युवा पीढ़ी को अपने व्यक्तिव की अनूठी पहचान बनाने में मदद करती है।
कार्यक्रम में रामायण एवं महाभारत काल की विभिन्न दृश्यों को नृत्य के रूप में मुख्य कलाकार अभिषेक सिंह ने प्रस्तुत किया।
संस्थान के वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल ने सभी अतिथिगण एवं तरंग फाउण्डेशन के कलाकारों का स्वागत किया। संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम को सभी प्रतिभागियों ने सराहा।
यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को भारतीय संगीत एवं कला के महत्व को बढावा देने के उद्देश से आयोजित किया गया है। अगले दो दिवसों में नृत्य कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
– Legend News