जॉन अब्राहम की Parmanu का ट्रेलर रिलीज
जॉन अब्राहम की Parmanu का ट्रेलर रिलीज हो गया है। लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर को जॉन ने टि्वटर पर शेयर किया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह भारत ने दुनिया को चकमा देते हुए पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। चलिए ट्रेलर की वह 5 डायलॉग बतातें हैं जो आपको फिल्म देखने को मजबूर कर देंगे।
Salute to those maverick minds who powered us with nuclear strength 20 years ago today! For a glimpse of this incredible story watch the #ParmanuTrailer Now! –https://t.co/zUwPrNntQC@DianaPenty @bomanirani @johnabrahament @ZeeStudios_ @KytaProductions @honeybhagnani @poojafilms
— John Abraham (@TheJohnAbraham) May 11, 2018
1. ट्रेलर के शुरुआत होती है इस डायलॉग से, ‘जो भी यह काम करेगा उसे ना कोई ऑफिशियल पोस्ट मिलेगी, ना सैलरी, ना मेडल, ना फेम’।
2. ट्रेलर के दूसरे डॉयलॉग में जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘अमेरिका 1000 से भी ज्यादा एटमबम टेस्ट कर चुका है, उसके नक्शेकदम पर चाइना, 43 टेस्ट कर चुका और एक के बाद एक अपने एटमबम पाकिस्तान को सप्लाई कर रहा है… नाऊ इट्स टाइम फॉर इंडिया टू बीकम ए न्यूक्लियर स्टेट।’
3. जॉन अब्राहम आगे कहते हैं, ‘अमेरिका की सैटेलाइट्स हर वक्त हम पर नजर रखे हुए हैं कुछ नहीं बचता है इनसे.. मेरा प्लान है इन्हें पूरी तरह से अवाइड करना।’
4. ‘इस शहर की भोली भाली जनता को पता भी नहीं कि उनके बीचो बीच क्या गुजर रहा है। अगर ये एक्सप्लोड हुआ तो यह पूरा शहर अंडरग्राउंड हो जाएगा।’
5. ट्रेलर के आखिर में जॉन अब्राहम कहते हैं, ‘हमने जो सोचा वो देश के लिए था… हमने जो किया वो देश के लिए है और हमने जो पाया वह देश का होगा।’