महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की कंपनियों पर IT की रेड
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार से संबंधित कंपनियों पर फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी शुरु है। इस बात को खुद अजित पवार ने स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि हां मुझसे संबंधित कंपनियों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड डाली है। आयकर विभाग किसी पर भी छापेमारी करने का अधिकार रखता है, उन्हें शक आने पर वे ऐसी रेड को ऐसी कार्रवाई को अंजाम देते हैं।
अजित पवार ने क्या कहा
इनकम टैक्स विभाग को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर छापेमारी करने का अधिकार है। मुझसे संबंधित कंपनियों पर भी छापेमारी की गई है। मैं नियमित टैक्स भरता हूं। वित्त मंत्री रहते हुए भी किस प्रकार से फाइनेंसियल मैनेजमेंट करना है। इस बात को भी मैंने समझा है। कोई भी टैक्स छुपाना नहीं है बल्कि उसे कैसे भरा जाता है। मुझे इस बात का भी पूरा ज्ञान है। मुझसे संबंधित कंपनियों ने भी समय-समय पर टैक्स भरा है। बावजूद इसके राजनीतिक द्वेष की भावना से यह रेड की कार्रवाई की जा रही है।
मेरी बहनों की कंपनियों पर रेड क्यों डाली?
अजित पवार ने कहा कि मुझ से संबंधित कंपनियों पर रेड डाली गई, इस विषय में मुझे कुछ नहीं बोलना है। मैं भी एक नागरिक हूं लेकिन मुझे एक बात का दुख है कि मेरी जिन बहनों की 35 से 40 साल पहले शादी हो चुकी है। जो अपने सांसारिक जीवन में व्यस्त हैं। उन पर भी रेड डाली गई है।
पवार की एक बहन कोल्हापुर और दो पुणे में रहती हैं। मुझे इस बात का कारण समझ में नहीं आ रहा है। उनके बेटे- बेटियों की भी शादी हो गई है। यदि अजित पवार का रिश्तेदार होने की वजह से उनके ऊपर रेड डाली गई है। तो महाराष्ट्र की जनता को यह बात जरूर देखनी होगी कि किस स्तर पर जाकर इन संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है।
-एजेंसियां