ASIA CUP में भारत की Women Cricket Team की एक और शानदार जीत
ASIA CUP में हरमनप्रीत कौर ने भारत को थाईलैंड के खिलाफ जीत दिलाई,
बांग्लादेश ने पाक को हराया
कुआलालम्पुर।एशिया कप में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार अपना दूसरा मैच जीत लिया है, वहीं एक अन्य मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने पहले मैच में मलेशिया को 142 रनों से हराया था और दूसरे मैच में थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम को 66 रनों से हराया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बैट और बॉल दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया, वहीं मिताली राज ने 32 रनों की पारी खेली और इस मैच में भी बेस्ट स्कोरर रहीं। थाईलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मिताली के अलावा स्मृति मंधाना ने 29 और हरमनप्रीत कौर ने 27 रनों की पारी खेली और भारत ने 20 ओवर में चार विकेट पर 132 रन बनाए।
जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 66 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत कौर ने 11 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 95 रन बनाए। बांग्लादेश ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। इस तरह से ASIA CUP में बांग्लादेश ने सात विकेट जीत दर्ज की।
महिला एशिया कप का सातवाँ संस्करण 3 से 11 जून तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित किया है। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें गत विजेता भारत और मेजबान मलेशिया के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और थाईलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अभी तक खेले गए सभी 6 एशिया कप में भारतीय टीम ने खिताब जीता है।
टूर्नामेंट के पहले दिन 3 जून को भारत का सामना मेजबान मलेशिया से था, पाकिस्तान का सामना थाईलैंड से और श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। आज 4 जून को भारत का सामना थाईलैंड से, पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश और श्रीलंका का सामना मलेशिया से था। 6 जून को भारतीय महिलाओं का सामना बांग्लादेश से, पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से और मलेशिया का सामना थाईलैंड से होगा। 7 जून को भारत का सामना श्रीलंका से, पाकिस्तान का सामना मलेशिया से और बांग्लादेश का सामना थाईलैंड से होगा।
ASIA CUP में 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से, श्रीलंका का सामना थाईलैंड से और बांग्लादेश का सामना मेजबान मलेशिया से होगा।
-एजेंसी