इमरान खान की स्वीकारोक्ति के बाद भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। अमेरिका में प्रधानमंत्री इमरान खान के पाकिस्तान में 40 आतंकी कैंपों की मौजूदगी के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान के पीएम ने आतंकी कैंपों की उपस्थिति की बात स्वीकार की है।
इस तथ्य के लिए कि आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है और लड़ने के लिए कश्मीर भेजा जा रहा है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के नियंत्रण में चलने वाले आतंकी कैंपों के विश्वसनीय कार्यवाही करे।
गौरतलब है कि अमेरिका में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उनके देश में अभी भी 30 से 40 हजार आतंकी मौजूद हैं, जो फिलहाल अफगानिस्तान और कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग और लड़ाई में शामिल हैं। इमरान खान ने यह बयान तीन दिवसीय अमेरिकी प्रवास के दौरान संयुक्त राष्ट्र शांति संस्थान में कही है।
इमरान खान ने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले किसी भी सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। इमरान खान ने इसके बाद खुलासा किया कि अगर आप आतंकी संगठनों की बात करेंगे तो पाकिस्तान के अंदर अभी भी 30 से 40 हजार आतंकवादी मौजूद हैं जो फिलहाल कश्मीर या अफगानिस्तान में ट्रेनिंग ले रहे है या लड़ रहे हैं।
इससे पहले इमरान खान ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठन चल रहे थे। अमेरिकी सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुलासा किया कि उनके देश में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह पाकिस्तानी सीमाओं के भीतर काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा था कि इसकी जानकारी पहले की सरकारों ने अमेरिका को नहीं दी। इमरान खान ने कहा कि पिछले 15 साल से पाकिस्तान, अमेरिका को गुमराह करता रहा है।
-एजेंसियां