राजनयिकों के उत्पीड़न पर भारत ने पाकिस्तान से नाराजगी जताई
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारतीय अधिकारियों को परेशान करने का एक और मामला सामने आया है। भारत ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर इस बारे में अपनी नाराजगी जाहिर की है। सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने सच्चा सौदा गुरुद्वारे में 2 भारतीय राजनयिक लगभग 15 मिनट तक बंद रहे थे। साथ ही भारत ने राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की।
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के 15 सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय राजनयिकों को गुरुद्वारे में 17 अप्रैल को बंद कर दिया था। इतना ही नहीं, पाक अधिकारियों ने फिर आने की धमकी भी भारतीय राजनयिकों को दी थी। 25 अप्रैल को पाकिस्तान को भेजे गए एक पत्र में भारत ने अपने दो राजनयिकों के उत्पीड़न और हिरासत के बारे में कड़ा विरोध जताया है।
मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर भारत ने पत्र भेजा है। राजनयिकों के उत्पीड़न और उनकी सुरक्षा में बरती गई लापरवाही पर भारत ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की।
भारतीय राजनयिक भारत से आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गुरुद्वारे के दौरे पर गए थे। इस दौरान पाकिस्तानी इंटेलिजेंस अधिकारियों ने भारतीय राजनयिकों के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि उनके सामान की तलाशी भी ली। भारतीय राजनयिकों को करीब 20 मिनट तक कमरे में बंद कर दिया और चेतावनी भी दी।
-एजेंसियां