इस तरह जिद्दी से जिद्दी चर्बी को कहें गुड बाय
घर बैठे वजन घटाना चाहते हैं तो दादी मां के समय से चले आ रहे इस नुस्खे को ट्राय करें। हर रसोई में पाया जाने वाला गुड़ और नींबू का रस कर सकता है करिश्मा।
ऐसे समय में जब हमें घरों से बाहर निकले या बाहर का खाना खाए इतना लंबा वक्त हो गया है, तब भी हमारा वजन कम होने के बजाय बढ़ा ही है। कई लोगों ने हमसे यह प्रश्न किया कि घर बैठे किस तरह क्रेविंग पर कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आप बिना जिम के कुछ किलो वजन घटाना चाहते हैं या जिद्दी चर्बी से पीछा छुड़वाना है तो हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसी ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जिससे आपको वजन घटाने में बहुत मदद मिलेगी।
क्या है इस ड्रिंक में खास?
इस ड्रिंक में सबसे खास और जरूरी सामग्री है- गुड़ और नींबू। यह दोनों ही चीजें हर भारतीय रसोई में आसानी से मिल जाएंगी। गुड़ और नींबू में अलग-अलग तत्व मौजूद हैं जो शरीर को लाभ पहुंचाते हैं। भोजन के बाद गुड़ को अपनी डाइट में जोड़ने से शरीर का मेटाबोलिज्म बढ़ता है। इससे आपके पेट पर जमा फैट या चर्बी तेजी से खत्म होती है। इसी के साथ नींबू पानी या नींबू का रस स्किन के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। शरीर में मौजूद गंदगी या टोक्सिन को निकालकर यह वजन घटाने में आपकी मदद करता है।
जब आपकी रसोई में मौजूद इन दोनों चमत्कारी गुणों की चीजों को मिलाया जाता है तो इससे आपके शरीर को विटामिन सी और पानी दोनों मिलता है। इसमें जिंक और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण भी मिलते हैं। चीनी की जगह गुड़ खाना दादी-मां के नुस्खों के समय से लाभकारी साबित हुआ है। इससे कैलोरी काउंट भी घटता है और गुड़ इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। गुड़ और नींबू पानी के सेवन से आपका पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है और श्वसन तंत्र भी साफ रहता है।
कैसे बनाएं यह ड्रिंक?
इस ड्रिंक को बनाने के लिए गुनगुने पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और गुड़ का छोटा टुकड़ा डालें। इन तीनों सामग्री को एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें। इसे तब तक घोलें, जब तक गुड़ पूरी तरह से पानी में न मिल जाए। इसके बाद यह पीने के लिए तैयार है। इसे रोजाना खाली पेट सुबह लेने से अधिक लाभ मिलेगा। बढ़े तापमान में आप इस ड्रिंक में पुदीना भी एड कर सकते हैं ताकि पेट को ठंडक मिले।
-एजेंसियां