मानहानि केस को लेकर मैं किसी से माफी नहीं मांग रही: पायल घोष
मुंबई। अभिनेत्री पायल घोष ने कहा है कि वह अभिनेत्री ऋचा चड्ढा द्वारा उनके खिलाफ किए गए मानहानि के मुकदमे को लेकर माफी नहीं मांगेंगी.
इस मामले पर पायल ने कई ट्वीट किए और कहा, ‘मेरा मिस चड्ढा से कोई लेना-देना नहीं है. महिला होने के नाते हमें एक-दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए. मैं इस मामले में उनके साथ या मेरे साथ अनजाने में भी कोई उत्पीड़न नहीं होने देना चाहती हूं. न्याय के लिए मेरी लड़ाई केवल अनुराग कश्यप के खिलाफ है और मैं अभी पूरी तरह से केवल उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं. आइए दुनिया को उनका असली चेहरा दिखाते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं किसी से माफी नहीं मांग रही हूं. मैं गलत नहीं हूं और ना ही मैंने किसी के बारे में गलत बयान दिया है. मैंने सिर्फ वही कहा है जो अनुराग कश्यप ने मुझे बताया था.
माफी मांगने से किया इंकार
बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति ए. के. मेनन की एकल पीठ ने पायल घोष के वकील नितिन सातपुते से पूछा था कि क्या उनकी मुवक्किल ऋचा चड्ढा के खिलाफ दिया गया अपना बयान वापस लेना चाहती हैं.
इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि पायल ने स्वीकार कर लिया है कि वह ऋचा चड्ढा से माफी मांग लेंगी. ‘फुकरे’ स्टार ने इस बारे में ट्वीट भी किया लेकिन अब उनका नया ट्वीट अलग कहानी कहता है. ऋचा ने पायल के इस ट्वीट को मामले के ‘अपडेट’ के रूप में पोस्ट भी किया है.
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पायल ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों के सिलसिले में ऋचा चड्ढा का नाम लिया था. जिसके बाद ऋचा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पायल के खिलाफ 1.10 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मानहानि मुकदमा ठोक दिया था. ऋचा ने ‘अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करने, अपमान करने, अवांछित अटकलों को हवा देने, उत्पीड़न, करियर में नुकसान, मानसिक पीड़ा और तनाव होने’ का हवाला देते हुए ये मुकदमा दायर किया था.
-एजेंसियां