मारुति की बादशाहत को हुंडई की चुनौती, मई में की मारुति से ज्यादा सेल
नई दिल्ली। भारत में कारों की बिक्री के मामले में मई 2021 ने बड़ा उलटफेर किया है। देश में कार बेचने के मामले में सालों से नंबर वन रही मारुति सुजुकी लिमिटेड को बिक्री के मामले में अपनी एक सहयोगी कंपनी के साथ हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने पीछे छोड़ दिया है। हुंडई मोटर इंडिया ने मई 2021 में 25,001 यूनिट की सेल की, जबकि इसकी सहयोगी कंपनी किआ मोटर्स ने मई 2021 में 11,050 यूनिट की सेल की है। इस हिसाब से हुंडई की मई की सेल 36,051 यूनिट की रही है। मारुति सुजुकी इंडिया ने मई 2021 में 32,903 यूनिट की सेल की है।
यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में मुकाबला
कोरोना महामारी को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन की वजह से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को भी नुकसान हुआ है। यूटिलिटी व्हीकल सेंगमेंट में हुंडई का देश में दबदबा तेजी से बढ़ रहा है। हुंडई ने यूटिलिटी सेग्मेंट वाहन में मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ दिया है। इस सेग्मेंट में हुंडई भारतीय बाजार में लीडर बनती हुई दिख रही है। कुल वाहनों की बिक्री के मामले में सुजुकी का दबदबा हालांकि कायम है।
किआ के साथ हुंडई अव्वल
देश में युवी बाजार में कड़ी प्रतियोगिता है। जबर्दस्त प्रतिद्वंद्विता वाले यूवी के बाजार में Hyundai Motor India अपनी सहयोगी कंपनी Kia Motors के साथ अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी बन गई है। अप्रैल में देश में बिकने वाली हर तीन में से एक यूवी कार हुंडई (Hyundai Motor India) की बिकी है। इस सेगमेंट में साल 2020-21 में दस लाख से ज्यादा यूवी की ब्रिकी हुई। यह भारत के ऑटो मार्केट के विकास के लिहाज से बेहतरीन कहा जा सकता है।
कार सेल्स के आंकड़े
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मई 2021 के महीने में घरेलू बाजार में 32,903 यूनिट की बिक्री की। पिछले साल मई में मारुति ने 13,702 यूनिट की बिक्री की थी। साल-दर-साल आधार पर कंपनी की बिक्री 140 प्रतिशत बढ़ी है। अप्रैल 2021 की तुलना में maruti suzuki के कारों की बिक्री 76 प्रतिशत बिक्री कम हुई है।अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी ने 1,35,879 यूनिट बेची थी। Hyundai Motors India ने मई 2021 में 25,001 यूनिट सेल की। अप्रैल में कंपनी ने 49,002 यूनिट बेची थी। कंपनी की सेल में महीने के आधार पर 48.98 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हुंडई की सहयोगी कंपनी किआ मोटर्स ने मई 2021 में 11,050 यूनिट सेल की। कंपनी की सेल में अप्रैल की तुलना में 31.41 फीसदी की गिरावट आई। अप्रैल 2020 में कंपनी ने 16,111 यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की थी।
-एजेंसियां