फैलते कोरोना संक्रमण पर हरियाणा और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री आमने-सामने
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में कोरोना के मामले दिल्ली में फैलते संक्रमण के कारण बढ़ रहे हैं.
विज के इस बयान पर पलटवार करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि ये राजनीति की बातें हैं और मैं भी बता सकता हूं कि दिल्ली में कितने हरियाणा के लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई को बयान देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा,‘ये राजनीतिक बातें हैं,मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं. दिल्ली के बाहर के लोगों में प्रतिदिन 1,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं.’
इसके इतर जैन ने बताया कि ‘कल (रविवार) दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी,लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं. दिल्ली में कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है,100 फ़ीसद योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है.’
इससे पहले अनिल विज ने कहा था कि ‘हमारे प्रदेश में रोज़ के नए केस लगभग 9 हज़ार हैं इनमें से आधे से ज़्यादा गुडगांव, फ़रीदाबाद और सोनीपत के हैं. दिल्ली में फैलते अनियंत्रित संक्रमण का बहुत असर हरियाणा पर हो रहा है. लेकिन हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारियां पूरी हैं.’
-एजेंसियां