Harmanpreet और मंधाना BCCI की बेस्ट क्रिकेटर बनीं
नई दिल्ली। Harmanpreet को 2016-17 और मंधाना को 2017-18 के सत्र के लिए बेस्ट इंडियन क्रिकेटर चुना गया है। पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की स्मृति में बीसीसीआई ने चार अवॉर्ड रखे हैं। एक बयान में कहा गया, ‘‘जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले को दी जाएगी। इसके अलावा वुमंस क्रिकेट में बेस्ट जूनियर और सीनियर खिलाड़ी को ये ट्रॉफी मिलेगी।’’
हरमनप्रीत को 2016-17 और मंधाना को 2017-18 के सत्र के लिए बेस्ट इंडियन क्रिकेटर चुना गया है। पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की स्मृति में बीसीसीआई ने चार अवॉर्ड रखे हैं।
पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल में एंट्री करने वाली महिला क्रिकेट टीम के लिए एक और खुशखबरी है। जी हां, टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को बीसीसीआई का बेस्ट क्रिकेटर अवॉर्ड मिलने वाला है। दोनों के अलावा इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को भी ये अवॉर्ड मिलेगा। अवॉर्ड सेरेमनी 12 जून को बेंगलुरू में होगी।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘पिछले दो सत्र के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (2016-17 और 2017-18) की पाली उमरीगर ट्रॉफी दी जाएगी। ये चौथा मौका होगा जब विराट को ये अवॉर्ड दिया जाएगा। वो पहले ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जो चार बार इस अवॉर्ड को अपने नाम करेंगे। इससे पहले वो 2011-12, 2014-15, 2015-16 में यह अवॉर्ड जीत चुके हैं। बता दें कि
पॉली उमरीगर अवॉर्ड इंटरनेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है। विराट ने पिछले दो सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उम्दा प्रदर्शन किया है। कोहली को हर सत्र के लिए अवॉर्ड के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।
बोर्ड ने नौ वर्गों में अवॉर्ड मनी एक लाख रुपए बढ़ा दी है। बोर्ड ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिवंगत पंकज राय को देने का फैसला किया है।
-एजेंसी