गोवर्धन: केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध सपा का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गोवर्धन। बेरोजगारी के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खंड विकास कार्यालय के गेट पर एकजुट होकर नारे बाजी की। प्रदर्शन के दौरान विधान सभा क्षेत्र के किसान भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों को एसडीएम कार्यालय की ओर जाने से पहले ही पुलिस ने रोक दिया गया।
प्रदीप चौधरी ने खण्ड विकास कार्यालय पर ही एसडीएम राहुल यादव को ज्ञापन दे दिया। इस दौरान आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं तथा किसानों ने योगी सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुए सरकार की रीति नीतियों पर विरोध जताया।
प्रदीप चौधरी ने बताया कि सरकार के इशारे पर प्रदेश पुलिस निर्दोष लोगों पर अत्याचार तथा ब्राह्मणों की हत्या करा रही है। नोजवानों को नौकरी नहीं हैं। बेरोजगारी से त्रस्त नौजवान आत्महत्या को मजबूर हैं। सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार की विषबेल पनप रही है। कोरोना महामारी के समय में सरकार को राहत देने चाहिए थी लेकिन सरकारी तंत्र घोटाले में लगा है। सरकार तानाशाही पर उतर आई है, कोई आवाज नहीं उठा सकता, सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने पर पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि योगी जी, वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार होगी, यही पुलिस होगी, यही अधिकारी होंगे, आप सदन में आसुओं से रो रहे होंगे। प्रदीप चौधरी विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
जिला सचिव कृष्ण मुरारी ने बताया कि भाजपा सरकार किसान की पराली जलाने पर कार्यवाही कर रही है, उद्योगपतियों के कारखाने से फैल रहे प्रदूषण पर भी उन्हें मुआवजा दे रही है। भाजपा सरकार में किसान त्रस्त है।
इस मौके पर कृष्ण मुरारी मैथिल राधाकुण्ड, सागर गौरव गोस्वामी, कमल राजेश पॉप सिंह, गोविंद पेंटर, दारा सिंह, राम जाट, बबलू मैथिल, नानक ठेकेदार, गिरधारी सैदा, होरी लाल, मनोज शर्मा, गौरव मैथिल राधाकुण्ड, बलराम ठाकुर, राजेश ठाकुर, विशाल, जीतू ,नन्द राम सैनी, निरंजन सैनी, मुरारी लाल शर्मा , बृजपाल यादव, ब्रजकिशोर केहरी, अभिषेक चौधरी , सचिन , शिवम यादव , सुनील सैनी, भुवनेश सोनी, सुनील शर्मा गोवर्धन, बॉबी शर्मा गोवर्धन, राकेश चौधरी , आसू प्रधान, मान सिंह वकील , प्रकाश चौधरी ,जमील खान , विनोद तिवारी , पुरुषोत्तम, मयूर ठाकुर गोवर्धन, राजेश कुमार गोवर्धन, लक्ष्मण सिंह गोवर्धन, बॉबी शर्मा गोवर्धन, पंकज शर्मा गोवर्धन, राहुल राणा गोवर्धन, बच्चू सिंह कोतरा, नरेंद्र दिनकर , रामदास , रामबाबू जतीपुरा, मुकेश , शेखर, शोभा , राजू अंजान, राजेंद्र सिंह संजू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।