मकर संक्रांति से पहले 236 रुपए कम हुए सोने के दाम
नई दिल्ली। मकर संक्रांति से ठीक पहले सोने के दाम गिर गए है , अब 236 रुपए कम दाम पर आज सोने को बेचा गया। सोने, चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने का मिल रही है ,पिछले तीन दिन में सोना करीब 1,100 रुपये सस्ता हो गया है ।
वैश्विक स्तर पर बिकवाली बढ़ने तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 236 रुपए की गिरावट के साथ 40,432 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
सोने के दाम में सोमवार को भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। HDFC Securities के मुताबिक वैश्विक स्तर पर भारी बिकवाली एवं रुपये के मजबूत होने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 236 रुपये की गिरावट के साथ 40,432 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले सत्र में सोना 40,668 रुपया प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। दिल्ली में चांदी की कीमत में भी 376 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शहर में चांदी सप्ताह के पहले सत्र में 47,635 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 48,011 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी।
इससे पहले कारोबारी सत्र के दौरान, शुक्रवार को सोना 40,668 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी सोमवार को 376 रुपए की हानि के साथ 47,635 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को यह 48,011 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि वैश्विक स्तर पर बिकवाली और रुपए के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 236 रुपए हानि में रहा। दिन में रुपया, डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और इनके भाव क्रमश: 1,550 डॉलर प्रति औंस और 17.97 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के कुछ नरम पड़ने से सोने के भाव में तकनीकी सुधार देखा गया। वैश्विक बाजार की निगाह अब अमेरिका चीन व्यापार समझाौते के पहले चरण पर है।
– एजेंसी