चीन से विवाद के मामले में फ्रांस ने किया भारत का खुला समर्थन
नई दिल्ली। भारत में अमेरिकी राजदूत के भारत-चीन सीमा विवाद पर बयान के बाद अब फ़्रांस के वरिष्ठ राजनयिक ने टिप्पणी की है.
अब फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बॉनन कहा है कि ‘जब चीन नियम तोड़ता है तो हमें बहुत मज़बूत और स्पष्ट होना चाहिए’
उन्होंने कहा कि फ़्रांस हमेशा से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर के मुद्दे में सहायक रहा है और ‘चीन को किसी प्रक्रियात्मक खेलों में नहीं आने देना चाहिए.’
भारत-चीन सीमा विवाद पर अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी के बाद भारत में चीन के राजदूत ने इस पर आपत्ति जताई थी. भारत में चीन के राजदूत ने ट्वीट कर कहा था, ”भारत और चीन अपने सीमा विवाद को सुलझाने में सक्षम हैं और किसी तीसरे देश को इसमें नहीं पड़ना चाहिए.”
-BBC