CDC के पूर्व प्रमुख ने कहा, कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई एक विश्वयुद्ध
अमरीका के सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल CDC के पूर्व प्रमुख टॉम फ्राईडेन ने कहा है कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सभी मुल्कों को एक होना पड़ेगा क्योंकि ये विश्वयुद्ध है.
बराक ओबामा प्रशासन में CDC प्रमुख रहे टॉम ने कहा कि “हर देश अपनी काबिलियत, ताकत और कमज़ोरियों के साथ इस युद्ध में डटा हुआ है. सभी स्वास्थ्य सेवा, समाज और समुदाय, सरकार और सार्वजनिक हित को ध्यान में रख कर इस संकट पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि एक अदना से वायरस के ख़िलाफ़ ये लड़ाई कोई आम जंग नहीं है बल्कि वर्ल्ड वॉर – कोरोना वायरस यानी वर्ल्ड वॉर – सी है और ये बेहद ज़रूरी है कि सभी देश एकजुट हो कर लड़ाई को आगे बढ़ाएं.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 10 लाख से अधिक हो चुके हैं और क़रीब 52 हज़ार लोग इस महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं.
इनमें से संक्रमण के मामले लगभग एक चौथाई केवल अमरीका में हैं जबकि स्पेन और इटली में एक चौथाई मामले हैं.
अमरीका में सबसे न्यू यॉर्क प्रभावित इलाका है जहां के गवर्नर एंड्रू कूमो का कहना है कि संक्रमण के मामले जिस तेज़ी से बढ़ रहे हैं उस तेज़ी से राज्य में मेडिकल उपकरण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास फिलहाल छह दिनों तक काम चलाने के लिए वेंटिलेटर्स हैं लेकिन यही हाल रहा तो कमी हो सकती है.
कोरोना के कारण अब तक 52,000 से ज़्यादा मौतें
दिसंबर से चीन के वुहान से फैलना शुरु हुआ कोरोना वायरस अब दुनिया के क़रीब 200 देशों में फैल चुका है.
जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से लगभग एक चौथाई केवल अमरीका में हैं जबकि एक चौथाई स्पेन और इटली में हैं.
बीते एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है और इनकी संख्या दोगुनी हो गई है.
अब तक पूरी दुनिया में 52,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और ये आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
स्पेन में गुरुवार को एक ही दिन में कोरोना के कारण सबसे अधिक मौतें हुईं. यहां एक दिन में 950 लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब यहां कुल आंकड़ा 10,300 से अधिक हो चुका है.
वहीं इटली में इसके कारण अब तक 13,900 से अधिक मौतें हो चुकी हैं जबकि अमरीका में 5,700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
-BBC