मॉब लिंचिंग के शिकार श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी को आर्थिक मदद, इमरान ने सराहा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सियालकोट के कारोबारी समूहों द्वारा श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा दियावदाना की पत्नी के अकाउंट में एक लाख डॉलर डालने के लिए तारीफ़ की है.
इमरान ख़ान ने कहा कि राजको इंडस्ट्रीज़ 10 सालों तक प्रियंथा की पत्नी के खाते में हर महीने दो-दो हज़ार डॉलर ट्रांसफर करेगी.
श्रीलंकाई नागरिक प्रियंथा दियावदाना सियालकोट की एक फ़ैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करते थे. तीन दिसंबर को हिंसक भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी और बाद में उनके शरीर को आग के हवाले कर दिया था.
पाकिस्तान में इस हत्या को लेकर काफ़ी ग़ुस्सा देखने को मिला था. श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पाकिस्तान में अपने नागरिक की बर्बर हत्या को लेकर कहा था कि यह दिल दहलाने वाला है. महिंदा राजपक्षे ने अपने ट्वीट में लिखा था, ”प्रियंथा दियावदाना पर पाकिस्तान में अतिवादी भीड़ का बर्बर हमला दिल दहलाने वाला है. प्रियंथा की पत्नी और परिवार के साथ मेरी संवेदना है. श्रीलंका और यहाँ के नागरिकों को भरोसा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इस संगीन अपराध में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाएंगे.”
श्रीलंकाई नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डालने के बाद पूरी दुनिया के साथ-साथ पाकिस्तान में भी इसकी निंदा हुई थी. एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इसे पाकिस्तान के लिए ‘बेहद शर्मनाक दिन’ बताया था तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लोग कह रहे थे कि ‘हम क्या बन गए हैं?’
-एजेंसियां