मथुरा में corona warriors को सम्मानपत्र देकर बढ़ाया उत्साह
मथुरा। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के अंतर्गत मथुरा टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर corona warriors के उत्साहवर्द्धन का कार्य निरंतर जारी है।
उत्साहवर्द्धन के इसी क्रम में अभियान के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष नवीन सोनी के नेतृत्व में जिला मंत्री राकेश शर्मा (रिंकू) , जिला, उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, जिला मंत्री ललित अग्रवाल, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल और वार्ड नंबर 62 के अपने वरिष्ठ गणों द्वारा मथुरा वृंदावन नगर निगम सुपरवाइजर ज्ञान प्रकाश व सफाई कर्मी व कर्मचारियों को corona warriors सम्मान पत्र देकर एवं पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।
इस दौरान जिला मंत्री राकेश शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट है। इस लड़ाई में corona warriors अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं, यह योद्धा कोरोना वायरस को हराने के लिए कार्य कर रहे हैं। हम लोग वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉक डाउन में अपने घर सुरक्षित हैं, तो इन्हीं सभी योद्धाओं की देन है जो अपना घर परिवार की चिंता किए बिना बाहर हमारी सेवा कार्य में निरंतर लगे हुए हैं।
इस कठिन समय में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर व नर्स, पुलिस कर्मचारी अधिकारी, सफाई कर्मचारी , बैंक व पोस्ट ऑफिस समेत अन्य कर्मचारियों, पत्रकार व मीडिया कर्मियों के प्रति हमारी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर पीएम जन कल्याणकारी योजना के ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष नवीन सोनी, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, जिला मंत्री ललित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।