26 जनवरी को लॉन्च होगा FAU-G, 40 लाख के पार पहुंचा रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली। भारत में 26 जनवरी को मेड इन इंडिया गेम FAU-G लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही यह गेम यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गेम का रजिस्ट्रेशन 40 लाख के पार जा चुका है। यह जानकारी FAU-G गेम की डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने शेयर की है।
nCore गेम्स के को-फाउंडर विशाल गोंड ने अपने एक बयान में कहा है गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G गेम का रजिस्ट्रेशन 40 लाख के पार जा चुका है। बता दें कि यह गेम फिलहाल केवल गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है। अभी इसे ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है। FAU-G गेम आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लाॅन्च किया जाएगा।
FAU-G गेम को गूूगल प्ले स्टोर पर 30 नंवबर को लाइव किया गया था और उसी दौरान इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया था। जिसके बाद यह 26 जनवरी को लाइव किया जाएगा। इस गेम का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और लाॅन्च से इसके लोकप्रिय होने की वजह इसका मेड इन इंडिया होना है। इस गेम को भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है और इस गेम से होने वाली कमाई का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा।
– एजेंसी