AIIMS भुवनेश्वर में रिसर्च असिस्टेंट सहित आठ पद रिक्त
AIIMS भुवनेश्वर में रिसर्च असिस्टेंट समेत आठ पदों पर रिक्तियां घोषित की गई हैं। इन पदों में फील्ड वर्कर और मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ई-मेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ई-मेल से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 जून 2018 है। पदों का विवरण इस प्रकार है :
रिसर्च असिस्टेंट, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से साइंस अथवा समकक्ष विषय में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होने के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
अथवा संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 31000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
फील्ड वर्कर, पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस अथवा समकक्ष विषय में बारहवीं पास होना चाहिए।
– इसके साथ लैबोरेटरी टेक्निशियन / रेडियोलॉजी/रेडियोग्राफी में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
अथवा एक वर्षीय डीएमएलटी कोर्स के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतन : 18000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
मल्टी टॉस्किंग स्टाफ, पद : 02
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
वेतन : 15800 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.aiimsbhubaneswar.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर यहां दिख रहे व्हाट्स न्यू सेक्शन में Advertisement for various posts under ICMR project लिंक को क्लिक करना होगा।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब विज्ञापन के साथ संलग्न किए गए आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड करें और इसे पूरा भरें।
– आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद अपनी हालिया खिंचाई गई रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं और इसे स्कैन कर विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ई-मेल के जरिए भेज दें।
इस ई-मेल आईडी पर भेजें आवेदन :
ई-मेल : cmfmaiimsbbsr@gmail.com
महत्वपूर्ण तिथि :
ई-मेल के जरिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 23 जून 2018
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.aiimsbhubaneswar.nic.in
-एजेंसी