गुर्जर आंदोलन को लेकर Bharatpur में सुरक्षा बलों की आठ कंपनियां तैनात
भरतपुर। गुर्जर आंदोलन की संभावना को देखते हुए Bharatpur जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल की तीन और पुलिस फोर्स की 5 कंपनियों सहित स्थानीय पुलिस को बयाना क्षेत्र में संभावित आंदोलन व पंचायत स्थल के इर्द-गिर्द तैनात कर दिया गया है।
सोमवार शाम को गुर्जर नेता सरकार के आमंत्रण पर वार्ता के लिए जयपुर गए हुए हैं लेकिन वार्ता का रुख क्या रहेगा यह अभी तय नहीं है।
दूसरी तरफ अगर आंदोलन शुरू होता है तो आम आदमी की आधारभूत सुविधाओं में व्यवधान ना हो इसके लिए जिला प्रशासन निगाह रखे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले भी कई बार हुए गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जरों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया था जिससे रेलवे की संपत्ति को भारी मात्रा में नुकसान हुआ था। वहीं गुर्जर आंदोलन की घोषणा के बाद गुर्जर समुदाय के दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया है।
दो धड़े में बंटे गुर्जर नेताओं ने महापंचायत का ऐलान कल अलग-अलग स्थानों पर किया है। इसमें गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अड्डा गांव को चुना है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे धड़े ने मोरोली गांव को महापंचायत के लिए चिन्हित किया है।
दूसरे धड़े के यादराम गुर्जर, अतर सिंह महरावर ,हरिकिशन, रामस्वरूप और विजयराम आदि ने रविवार को बयाना में प्रेसवार्ता कर कहा था कि मांगों का समाधान आंदोलन ना होकर टेबल पर वार्ता होता है। इसलिए वे आंदोलन का विरोध कर रहे हैं। कर्नल बैंसला द्वारा चयनित स्थान की बजाय दूसरा धड़ा मोरोली गांव में महापंचायत करेगा जो लोगों से शांति की अपील और सरकार के साथ वार्ता कर हक मांगने के लिए समाधान की मांग करेगा।
सोमवार को Bharatpur में सिविल डिफेंसकर्मियों की बैठक कर उनको दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इसके अलावा रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी सभी रेलवे ट्रैकों पर निगरानी रखे हुए हैं।
-एजेंसी