ईडी का दावा, कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के विजय माल्या से लिंक है
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कॉर्पोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या से लिंक है। ईडी की दलीलों को सुनने के बाद स्पेशल जज एस. एस. मान ने तलवार की ईडी कस्टडी को 12 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया। ईडी ने कहा कि वह तलवार का सामना उसके बेटे से कराना चाहती है जो अभी विदेश में है और उसे 11 फरवरी को पेश होने के लिए समन भेजा गया है। ईडी ने कोर्ट से तलवार की कस्टडी को 7 दिन बढ़ाने की गुजारिश की थी।
इससे पहले, कोर्ट ने ईडी को इस बात की इजाजत दी थी कि वह तलवार को 7 दिनों तक कस्टडी में रखकर पूछताछ करे।
दरअसल, ईडी ने आरोप लगाया था था कि तलवार ने प्राइवेट एयरलाइंस के पक्ष में सौदे कराने के लिए बिचौलिये के तौर पर काम किया था, जिससे सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया को नुकसान हुआ था।
तलवार की कस्टडी की अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने गुरुवार को कोर्ट से इसे बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद उसे 12 फरवरी तक के लिए ईडी कस्टडी में भेज दिया गया।
ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि जांच से पता चला है कि तलवार के माल्या से रिश्ते हैं। किंगफिशर एयरलाइंस का पूर्व बॉस 62 साल का माल्या अभी ब्रिटेन में है और वहां की सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं। उस पर बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है। बता दें कि दीपक तलवार को 30 जनवरी को दुबई से भारत लाया गया था जिसके बाद उसे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
-एजेंसियां