मेडिकल रोड स्थित Jamia Urdu के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग
अलीगढ | मेडिकल रोड स्थित Jamia Urdu के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग पर एडीए वीसी ने पूरे मामले में सख्त कार्यवाही के आदेश सचिव को दिए हैं |
अलीगढ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भले ही तमाम दावे शहर में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के करे लेकिन उसके ही आदेश प्राधिकरण के अधिकारी ठेंगे पर रखे हुए हैं | वर्षों पहले मेडिकल रोड स्थित जामिया उर्दू के अवैध निर्माण को हटाने के आदेश कागजों में धूल फांक रहे हैं | अब रालोद नेता जियाउर्रहमान ने वीसी से मिलकर जामिया उर्दू के अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की मांग की है | एडीए वीसी ने पूरे मामले में सख्त कार्यवाही के आदेश सचिव को दिए हैं |
सोमवार को रालोद नेता जियाउर्रहमान पार्टी नेताओं के साथ एडीए वीसी से मिलने पहुंचे और जामिया उर्दू में अवैध निर्माण की शिकायत की | शिकायत में जामिया उर्दू को वर्ष 2014 में तत्कालीन वीसी द्वारा अवैध निर्माण ध्वस्त कराने के नोटिस और जामिया उर्दू के रजिस्ट्रार द्वारा अवैध निर्माण को स्वंय ध्वस्त कराने के शपथ पत्र की प्रति भी एडीए वीसी को सौंपी है | शिकायत में कहा गया है कि प्राधिकरण के कर्मचारियों की मिलीभगत से जामिया उर्दू जैसे संस्थान अफसरों के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं | आमजन में माफियाओं के खिलाफ निष्पक्ष कार्यवाही का सन्देश देने के लिए अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त कराने की मांग की गयी है |
रालोद नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि Jamia Urdu में अवैध बिल्डिंग का निर्माण प्राधिकरण की मिलीभगत से हुआ, नोटिस देने के बाद भी नहीं टूटा जो मिलीभगत को दर्शाता है | जियाउर्रहमान ने कहा कि आम नागरिक की तरह माफियाओ के खिलाफ भी प्राधिकरण को कार्यवाही करनी चाहिए |
प्राधिकरण के कुछ अफसर मिलीभगत कर अवैध निर्माण करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं, ऐसे लोगो की शिकायत सीएम से करेंगे | उन्होंने कहा कि Jamia Urdu से अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं कराया गया तो चुप नहीं बैठेंगे , हर स्तर पर आवाज़ उठाएंगे |