गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के खिलाफ आपराधिक शिकायत
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के खिलाफ दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार पटियाला हाउस कोर्ट में वरिष्ठ वकील शशि भूषण ने दोनों कांग्रेसी नेताओं पर भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिकायत दर्ज करायी है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज ने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उन्होंने अपने बयान में कहा था कि सेना के ऑपरेशन में आतंकियों से ज्यादा मारे जाते हैं आम नागरिक। उन्होंने पुलवामा का उदाहरण भी दिया था।
आजाद और सैफुद्दीन के इस तरह के बयान के बाद भाजपा ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी। रविशंकर प्रसाद ने तो प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और उनके अध्यक्ष को खरी-खोटी सुनाई थी।
-एजेंसी