भ्रष्टाचार: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक दोषी करार
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक को अरबों डॉलर के भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाया गया है. ये मामला वन-एम-डी-बी (1MDB) नाम के एक सरकारी फंड से जुड़ा है जिसमें नजीब को अपने प्रभाव के दुरूपयोग का दोषी ठहराया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ ऐसे कम-से-कम तीन मुक़दमे चल रहे हैं जिनमें ये पहला मामला है जिसमें फ़ैसला आया है.
मलेशिया में दो साल पहले एक ऐतिहासिक चुनाव में मतदाताओं ने नजीब रज़ाक को सत्ता से बाहर कर दिया.
नजीब रज़ाक अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इंकार करते हैं.
लेकिन अभियोजन पक्ष का आरोप है कि इस सरकारी फ़ंड से कम-से-कम एक अरब डॉलर उनके खातों में ट्रांसफ़र किए गए.
-BBC