कोरोना को दी मात: KD हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए 19 मरीज
मथुरा। KD मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से स्वस्थ होकर घर पहुंचने वाले मरीजों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। KD हॉस्पिटल से 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
कोरोना से उत्पन्न भय के बाद सफल इलाज से स्वस्थ होना वाकई इन व्यक्तियों के लिए एक नई जिंदगी मिलने जैसा है।
के.डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से स्वस्थ होकर घर जाने से पहले स्वस्थ हुए मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
स्वस्थ होने की खुशी और घर जाने लौटने का उत्साह बयां करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें KD हॉस्पिटल में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह निश्चित तौर पर अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स के अथक प्रयासों से ही संभव हो सका।
डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों ने चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में की जा रही मॉनिटरिंग के चलते ही आज हम संक्रमित होने के बाद यहाँ स्वस्थ हुए हैं।
स्वस्थ हुए मरीजों ने कोविड इंचार्ज डॉ. गौरव सिंह, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंघल, डॉ. अम्बरीष, डॉ. आशुतोष, डॉ. प्रियंका, डॉ. विदुषी, डॉ. दीपक, डॉ. मोहर सिंह, डॉ. सुमित, डॉ. ऋषभ एवं नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ सभी को धन्यवाद दिया।
– Legend news