बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठा-पटक जोरों पर है। वहीं चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस लिस्ट में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू,अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन शामिल है।
बता दें कि बीजेपी-टीएमसी में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वाम दलों और आईएसएफ के साथ गठबंधन में 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अब तक उसने 13 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। सभी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में देरी के कारण चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की यात्रा को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले होंगे। जो कि आठ चरणों में होंगे और परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
-एजेंसियां