कांग्रेस में टकराव, अब कपिल सिब्बल को अशोक गहलोत ने दी नसीहत
नई दिल्ली। बिहार के चुनावों में कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के भीतर टकराव दिखाई दे रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने खुलकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की है जिसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एतराज़ जताया है.
कपिल सिबल ने अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है जिसे उन्होंने ट्वीट भी किया है.
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि ‘बिहार चुनाव पर पार्टी नेतृत्व ने अब तक कुछ नहीं कहा है, शायद उन्हें लगता है कि सब ठीक ही चल रहा है’.
इसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी को ये स्वीकार करना चाहिए कि वो कमज़ोर होती जा रही है और इसे दोबारा दुरुस्त करने के लिए “तज़ुर्बेकार दिमाग़, तज़ुर्बेकार हाथों और ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो राजनीतिक वास्तविकताओं को समझते हैं”.
उनके इस इंटरव्यू के बाद अशोक गहलोत ने कई ट्वीट किए हैं.
उन्होंने इसमें कहा, “कपिल सिब्बल जी को हमारे अंदरूनी मसलों की मीडिया में चर्चा करने की ज़रूरत नहीं थी, इससे देश भर में हमारे कार्यकर्ताओं की भावनाएँ आहत हुई हैं.”
बिहार चुनाव में कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन किया था.
पार्टी ने प्रदेश की 243 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ा. उसे 19 सीटों पर जीत मिल सकी.
-BBC