Comedy हिंदी नाटक ‘गोलमाल- दी प्ले ‘मुंबई के ‘रंग शारदा’ में सुपरहिट हुआ
मुंबई। लखबीर लेहरी और लकी हंस के निर्देशन में विंदू दारा सिंह के हिंदी Comedy नाटक ‘गोलमाल -दी प्ले‘ का शो शनिवार २६ मई २०१८ को मुंबई के ‘रंग शारदा आडिटोरियम‘ हुआ, जोकि हॉउसफुल रहा,सभी दर्शक हंस हंस के लोटपोट हो गए।इसके मुख्य कलाकार विंदू दारा सिंह, फिल्म अभिनेत्री शीबा,राजेश पूरी, पायल गोगा कपूर,लखबीर लेहरी,सुरलीन कौर और आकाशदीप थे।
यह नाटक आज के एजुकेशन सिस्टम की सच्चाई उजागर करता है, किस तरह लोग आजकल अपने बच्चों के एडमिशन अंग्रेजी स्कूल में करवाने के लिए परेशान होते और क्या क्या पापड़ बेलते हैं?वही बड़े अनूठे ढंग से व्यंगात्मक कॉमेडी के रूप में दर्शाया था।
इसको देखने कई फ़िल्मी हस्तियां आयी थी,जैसे कि भाग्यश्री, सोनू निगम, अर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठी,अलका याग्निक,अवतार गिल इत्यादि लोग थे।जिन्होंने जमकर शो की तारीफ़ की।
इस Comedy नाटक में काम करने वाले सभी कलाकारों ने विंदू दारा सिंह के तारीफ़ की, उनलोगों का कहना है कि विंदू दारा सिंह बहुत अच्छे निर्माता है, वे हमलोगों को हर तरह की सुविधा देते है।