पहली बार ग्रीष्मावकाश में CJI Gogoi देखेंगे कोर्ट का कामकाज
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में पहली बार ग्रीष्मावकाश में CJI Gogoi कोर्ट का कामकाज देखेंगे , हर साल की तरह इस बार भी 13 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएगा जो 30 जून तक चलेगा। इस दौरान शीर्ष कोर्ट का वैकेशन बेंच (अवकाश पीठ) काम करता है जिसमें इस बार चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को भी शामिल किया है। सीजेआइ को इस बेंच में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि नई सरकार के गठन में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न होने पर उसे तुरंत सुलझाया जा सके।
बता दें कि लोकसभा चुनाव का परिणाम 23 मई को आने के बाद नई सरकार का गठन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में वार्षिक ग्रीष्मावकाश 13 मई से 30 जून तक है। 1 जुलाई से कोर्ट फिर से अपना काम नियमित तरीके से शुरू करेगा।
ग्रीष्मावकाश के दौरान हर साल काम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का एक वैकेशन बेंच है लेकिन अब तक इसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को कभी शामिल नहीं किया जाता था।
वैकेशन बेंचों के नोटिफिकेशन के अनुसार, 25 मई से 30 मई तक सीजेआइ गोगोई और जस्टिस एमआर शाह इस बेंच का हिस्सा होंगे। यह बेंच तात्कालिक मामलों के अलावा अन्य मामलों की भी सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि 13 मई से 20 मई तक फर्स्ट बेंच का हिस्सा जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस संजीव खन्ना होंगे। इसके अलावा 21 मई से 24 मई तक जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह सेकेंड बेंच के लिए नॉमिनेट किए गए हैं।
-एजेंसी