सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘किरिक पार्टी’ के लिए नहीं मिल रही कोई हीरोइन
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह एकता कपूर की फिल्म ‘शॉटगन शादी’ के साथ ‘ये दिल मांगे मोर’ और कन्नड़ की सुपरहिट फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं, लेकिन अब सिद्धार्थ की ‘किरिक पार्टी’ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म ‘किरिक पार्टी’ को अपनी बीती आखिरी फिल्म ‘अय्यारी’ से पहले ही साइन किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई खास काम नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इसका सबसे बड़ा कारण इस फिल्म के लिए कोई हीरोइन ना मिलना है।
सुत्रों की मानें तो फिल्म किरिक पार्टी के डायरेक्टर को ऐसी हीरोइन की जरूरत है जो कॉलेज की लड़की का किरदार अच्छे से कर सके, लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर को कोई भी हीरोइन नहीं मिली है।
इसके चलते सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म लंबे समय से दिक्कतों में चल रही है और लटकी हुई है। हालांकि डायरेक्टर ने अब यह तक फैसला कर लिया है कि वह इस फिल्म की हीरोइन के लिए नया चेहरा भी ले सकते हैं। अब देखना होगा है सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म के लिए कौन हीरोइन मिलती है।
-एजेंसी