BWF विश्व चैंपियनशिप: भारत की पीवी सिंधु क्वार्टरफाइनल में हारीं
BWF विश्व चैंपियनशिप की डिफेंडिंग चैंपियन और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। विश्व नंबर एक चीनी ताइपे की ताइत्जु यिंग ने उन्हें 21-17 21-13 से हरा दिया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में सिंधु का सफर खत्म हो गया।
यह लगातार चौथा टूर्नामेंट है, जब सिंधु नॉकआउट राउंड से बाहर हुई हैं। इससे पहले इंडोनेशिया ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। सिंधु बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंची थीं।
वहीं, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अक्तूबर में सिंधु को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था। अब उन्हें बीडब्लूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हार का सामना करना पड़ा है।
42 मिनट तक चले मैच में ताइत्जु ने सिंधु को लगातार गेमों में हराया। पहले गेम में सिंधु ने चुनौती पेश करने की कोशिश की। हालांकि, सिंधु के 17 पॉइंट पर आने के बाद ताइत्जु ने निर्णायक बढ़त ली और 21-17 से पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में ताइत्जु ने एकतरफा बढ़त ली और 21-13 से गेम और मैच जीत लिया।
-एजेंसियां