बुक्कल नवाब अयोध्या पहुंचे, महंत नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात
अयोध्या (फैजाबाद)। भाजपा के एमएलसी बुक्कल नवाब बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की। श्री दास के मणिराम दास छावनी आश्रम में मुलाकात के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त भी मौजूद रहे। एमएलसी श्री नवाब ने न्यास अध्यक्ष को जन्मदिवस की बधाई दी।
श्री दास से मुलाकात के बाद अयोध्या में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि वह अपने पिछले बयान पर कायम हैं। श्री नवाब ने कहा कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देंगे। साथ ही रामलला को सोने का मुकुट चढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना जरूरी है। 2019 के चुनाव में शिया समुदाय का 90 प्रतिशत वोट भाजपा को मिलेगा। नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे पीएम।
-एजेंसी