BSNL लाया 99 का प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग का मिलेगा फायदा
नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने पिछले दिनों एक प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 99 रुपये रखी गई है।
BSNL 99 Plan में यूजर्स जी भरकर फोन कॉल कर सकेंगे। कंपनी ने यह प्लान अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए उतारा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएनएल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसकी वैलिडिटी 26 दिनों की होगी।
BSNL के इस प्लान में यूजर्स मुंबई और दिल्ली छोड़कर कहीं भी खुलकर बात कर सकेंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि बीएसएनएल ने 118 रुपये का भी प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को एक जीबी हाईस्पीड डाटा दिया जा रहा है। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
गत 19 अप्रैल को BSNL ने एक प्लान लॉन्च किया था जिसमें 949 रुपये रुपये में मिलेगा 157 GB डाटा मिल रहा था। इसके अलावा बीएसएनएल के इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस, दिया जा रहा था।
-एजेंसी