Rajiv Academy में BSC कम्प्यूटर साइंस ने खूब दिलाए JOB
मथुरा। Rajiv Academy में संचालित हो रहा बी.एस.सी कम्प्यूटर सांइस कोर्स छात्र-छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं। कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण उच्च व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करके छात्र-छात्राएं लगातार उच्च पैकेज पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों जैसे विप्रो, असेंचर, हिंदुजा ग्रुप, डेल, एलजी ईलैक्ट्राॅनिक्स, टैक महिन्द्रा, फ्लिपकार्ट, स्पिन आॅन वेब, गीगाबाइट, सिस टूल्स में नौकरी प्राप्त कर रहे हैं।
बीएससी कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष राम चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कोर्स में छात्र-छात्राओं को ऐसा प्लेटफार्म मिल रहा है। जिसके बल पर वे लगातार अपनी योग्यता सिद्ध कर रहे हैं। आधुनिक तकनीक से युक्त अनुभवी और प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा छात्र-छात्राओं को यहां विषय की प्रायोगिकता को समझाया जाता है। वैज्ञानिक तकनीकी से युक्त आधुनिक प्रयोगशाला में छात्रों को ट्रांजिस्टर, पीएन जंक्शन डायोड, सीआरओ, लाॅजिक गेट्स, बी.एच. लूप आदि यंत्रों का उन्हें प्रायोगिक ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है। कम्प्यूटर के सम्पूर्ण ज्ञान के लिए कम्प्यूटर लैब में छात्र-छात्राओं को तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन वर्ष से ही व्यक्तित्व विकास के लिए अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से छात्रों को शिक्षित किया जाता है। जिससे उन्हें बड़ी व बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में जाॅब मिलने में सहायता मिलती है।
Rajiv Academy के निदेशक डाॅ. अमर कुमार सक्सैना ने कहा कि यह कोर्स छात्र-छात्राओं के लिए नया तोहफा है। राजीव एकेडमी इस कोर्स के छात्र-छात्राओं के ज्ञान में लगातार वृद्धि करके उन्हें इस क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत है। इससे वे कोर्स को पूरा करते-करते जाॅब के लिए कम्पनियों में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से जा रहे हैं।
आरके एजुकेशन हब के चैयरमेन डाॅ. रामकिशोर अग्रवाल और वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल ने बीएससी कम्प्यूटर सांइस कोर्स को आज का सर्वोत्तम कोर्स बताते हुए कहा है कि राजीव एकेडमी छात्र-छा़त्राओं को अत्याधुनिक ताजा ज्ञान प्रदान करके उन्हें नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए प्रयासरत है। कालेज कैम्पस में तमाम राष्ट्रीय कम्पनियां आकर प्लेसमेंट कर रही हैं। आरके एजुकेशन हब के एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा है कि कम्प्यूटर सांइस का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। छात्र-छात्राएं इस कोर्स के माध्यम से अपना भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी की अपार सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं।