कल बुधवार से 222 कंपनियों के शेयरों को हटाएगा Bombay Stock Exchange
मुंबई। Bombay Stock Exchange कल बुधवार से 222 कंपनियों के शेयरों को अपनी सूची से हटा देगा। सूचीबद्ध और गैर सूचीबद्ध दोनों तरह की कंपनियों पर यह कार्रवाई हो रही है।
Bombay Stock Exchange कल से 222 कंपनियों के शेयरों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा रहा है। इन कंपनियों के शेयरों में छह महीने से अधिक से कारोबार स्थगित है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जबकि सरकार मुखौटा कंपनियों पर कार्रवाई कर रही है। सूचीबद्ध और गैर सूचीबद्ध दोनों तरह की कंपनियों पर कार्रवाई हो रही है।
मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल कथित रूप से गैरकानूनी धन के प्रवाह के लिए होता है।
Bombay Stock Exchange ने सर्कुलर में कहा कि 210 ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयरों में छह महीने से अधिक से कारोबार नहीं हो रहा है। इन कंपनियों को चार जुलाई , 2018 से बीएसई के प्लेटफॉर्म से हटाया जा रहा है। इसके अलावा छह कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अनिवार्य रूप से हटाया है।
इन कंपनियों को भी कल से बीएसई से हटाया जा रहा है। इसके अलावा छह ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयरों का कारोबार छह महीने से अधिक से बंद है और ये परिसमापन की प्रक्रिया में हैं, को भी Bombay Stock Exchange से हटाया जा रहा है।
-एजेंसी