भारत सेवा न्यास ने कोराना की शांति के लिए कराया हवन
मथुरा। आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर सुबह भारत सेवा न्यास कार्यालय पर योग शिविर का आयोजित किया गया। उसके बाद संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष दीदी अर्चना प्रिय आर्य के माध्यम से वैदिक रीति रिवाज के द्वारा हवन कराया ।
भारत सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह पांडव ने अवगत कराया कि हवन कराने का मुख्य उद्देश्य इस समय पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। लॉक डाउन आज 1 जून से अब धीरे-धीरे खुल रहा है। सरकार अपना कार्य कर रही है और हमें सरकार का दिशानिर्देश मानते हुए अपने आपको अपने जीवन को आगे बढ़ाना है। इस हवन के माध्यम से ईश्वर से यह प्रार्थना की कि कोरोना महामारी हमारे देश पर असर ज्यादा न दिखाएं और हमारे देश को कोरोना मुक्त करें ।
मानवेंद्र सिंह पाण्डव के बताया कि लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी चाहिए योग और व्यायाम के माध्यम से, साफ-सफाई और खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें साथ साथ लोगों से आव्हान किया कि वैदिक संस्कृति को अपनाते हुए हवन इत्यादि कार्यक्रम के आयोजन अपने घरों पर करते रहें जिससे वातावरण शुद्ध होगा।
इस अवसर पर संस्कार जागृति मिशन की अध्यक्ष दीदी अर्चना प्रिय आर्य ने कहा कि हमें अपने बच्चों और अपने परिवारीजनों को वैदिक संस्कृति के हिसाब से हवन कराना चाहिए इससे लोगों में संस्कार जागृत होते हैं इससे लोग ,बच्चे गुणवान बनते हैं और उनकी पढ़ने के प्रति जागृति बढ़ती है ।
इस अभियान में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संगीता, खुशी सिवाच, प्रदेश संयोजक रुस्तम सिंह लोधी, प्रदेश संयोजक महिला डॉ. अनिता चौधरी, कांति लोधी, पप्पू पहलवान, प्रदेश सचिव राजेश सारस्वत, पंकज अग्रवाल, प्रभारी दीपक अवस्थी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सिदार्थ बंसल, प्रदेश सचिव अनुपम सिंह, अनुराग पाण्डेय, महामंत्री संजीव चौधरी, जिला संयोजक प्रेमशंकर शर्मा, महानगर सयोजक संजय अग्रवाल, हेमंत भारद्वाज, अंशुमान शर्मा, राकेश, अनिल, राधा चतुर्वेदी, यदुराज पांडव, पुनीत सिंह, हरिंदर परिहार, गजेंद्र सिंह, रविन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।