भारत सेवा न्यास ने नववर्ष पर गरीब बस्ती में गर्म वस्त्र बांटे
मथुरा। भारत सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र पाण्डव ने बताया कि, भारत सेवा न्यास अपने प्रकल्प मेरा भारत मेरी सेवा के तहत नव वर्ष के पहले दिन गोपाल नगर मथुरा की गरीब बस्ती में जाकर के उनके मध्य में ऊनी वस्त्र, गर्म वस्त्र वितरित कर के गरीब बच्चों के साथ मनाया और इस अवसर पर मानवेंद्र पांडव ने बोलते हुए लोगों से आह्वान किया कि वह भी जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों की अपनी सामर्थ्य के अनुसार सेवा करें और उन लोगों को जन जागरूक करें ताकि इस कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ा जा सके । इसी के तहत आज भारत सेवा न्यास ने अपनी टीम के द्वारा चिन्हित किए गए पात्र गरीब, असहाय, निर्धन लोगों में गर्म वस्त्र वितरित किया गया।
इस अभियान में भारत सेवा न्यास के, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संगीता , रविन्द्र कुमार, खुशी सिवाच , प्रदेश संयोजक रुस्तम सिंह पटेल, कांति लोधी,प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह कुशवाहा। कार्यालय प्रभारी सिदार्थ बंसल, प्रदेश सचिव अनुपम सिंह, अंशुमान आर्य , रविन्द्र कुमार मिश्रा ,जेपी सिंह एडवोकेट, राजीव सिंह तोमर, जिला संयोजक प्रेमशंकर शर्मा, महानगर सयोजक संजय अग्रवाल, यदुराज पांडव, पुनीत सिंह, हरिंदर परिहार, गजेंद्र सिंह, रविन्द्र मिश्रा आदि का विशेष योगदान रहा।