अवार्ड वापसी रिटर्न्स: साहित्यकारों के संग खिलाड़ियों की लॉबिंग, लौटाए पुरस्कार
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल की शुरुआत में साहित्यकारों ने जो अवार्ड वापसी का मजमा लगाया था, वह दौर किसान आंदोलन के समर्थन के नाम पर फिर लौट रहा है।
विगत दिवस गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने अपने पद्म पुरस्कार वापस करने के बाद आज शुक्रवार को पंजाबी में भारतीय साहित्य अकादमी पुरस्कार के विजेता पंजाब के प्रसिद्ध शायर डॉ. मोहनजीत, प्रख्यात विचारक डॉ. जसविंदर सिंह और पंजाबी नाटककार व एक अखबार के संपादक ने किसानों के समर्थन में अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं। यह जानकारी सेंट्रल पंजाबी राइटर्स एसोसिएशन ने दी।
पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह समेत पंजाब के 27 खिलाड़ियों ने किसानों के समर्थन में अपने पुरस्कार लौटाने का एलान कर दिया है। परगट सिंह समेत सभी खिलाड़ी पांच दिसंबर को पुरस्कार लौटाएंगे। परगट सिंह जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक हैं और किसान परिवार से जुड़े हुए हैं।
Winners of Bhartiya Sahitya Akademi Award in Punjabi including Sirmour Shire Dr Mohanjit, eminent thinker Dr. Jaswinder Singh & Punjabi playwright & editor of Punjabi Tribune Swarajbir have returned their awards to show support for farmers: Central Punjabi Writers' Association
— ANI (@ANI) December 4, 2020
परगट सिंह के अलावा करतार सिंह पहलवान, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, दविंदर सिंग गरचा, सुरिंदर सोढ़ी, गुनदीप कुमार, सुशील कोहली, मुखबैन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, गुरमैल सिंह, गोल्डन गर्ल रादबीर कौर, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, अजीत सिंह, हरमीक सिंह, अजीत पाल सिंह, चंचल रंधावा, सज्जन सिंह चीमा, हरदीप सिंह, अजैब सिंह, शाम लाल, हरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, सुमन शर्मा, प्रेमचंद डोगरा, बलविंदर सिंह व सरोज बाला जैसे खिलाड़ी भी पुरस्कार लौटाने जा रहे हैं।
– एजेंसी