अमरनाथ गर्ल्स Degree कॉलेज में हुआ विदाई समारोह
मथुरा। अमरनाथ गर्ल्स Degree काॅलेज में कल बीएड सत्र 2017-19 एवं 2018-20 की छात्राध्यापिकाओं ने अपने सीनियर्स को विदाई दी।
इस अवसर पर Degree काॅलेज प्राचार्य जी ने सभी छात्राओं को अपनी शुभकामनाऐं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जूनियर्स ने अपने सीनियर्स छात्राध्यापिकाओं के लिए पेपर डांस व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें क्रमषः रिचा गर्ग व शीतल विजयी रहीं। साथ ही मिस फेयरवेल का ताज चेतना सिंह को पहनाया गया।
काॅर्डीनेटर महोदय ने सभी को सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर डा0 मीता, डा0 आरती पाठक, डा0 अनीता पुजारा, डा0 मनोरमा कौषिक, श्रीमती चंचल अग्रवाल, कविता, सुनीता, नूतन देहर, श्री रोहित, डा0 रचना दीक्षित, डा0 संदीप त्रिपाठी, डा0 निर्मल वर्मा कार्यक्रम का संचालन छात्राध्यापिका रेषू सिंह ने किया।