Aligarh: रालोद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह का किया स्वागत
Aligarh रालोद जिलाध्यक्ष चौ. रामबहादुर सिंह ने कहा कि किसानोंं के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है
अलीगढ़ । राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद बुधवार को Aligarh आए रालोद के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री चौ महेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ही किसानों और गरीबो की सच्ची हितैषी पार्टी है, प्रत्येक वर्ग का हित रालोद में ही सुरक्षित है । चौधरी साहब ने जो सम्मान दिया है उसका कर्ज कभी नही चुका पाऊंगा । रालोद के संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव प्रतिबध्द रहूंगा ।
बुधवार को राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद Aligarh रालोद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का वरुणालय में फूल मालाओं से स्वागत किया । रालोद नेताओं ने किसान मसीह चौ चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
पूर्व मंत्री चौ महेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, गरीब और मजदूर परेशान है, मोदी और योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल है । उन्होंने कहा कि रालोद में जो सम्मान मिला है, उसका कर्ज पार्टी को मजबूत करके चुकाऊंगा ।
Aligarh रालोद जिलाध्यक्ष चौ रामबहादुर सिंह और मंडल महासचिव अनीस चौहान एडवोकेट ने कहा कि किसानो के साथ भाजपा ने धोखा किया है, रालोद किसानो के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है । उन्होंने कहा कि चौ महेंद्र सिंह के राष्ट्रीय सचिव बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर रालोद जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, रालोद नेता एडवोकेट जियाउर्रहमान, महानगर अध्यख अब्दुल्लाह शेरवानी, अनीस चौहान एड., युवा मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी, वीरपाल दिवाकर, साबिर मालिक, सुनील रोरिया, मयंक सिंह, इमरान कुरैशी, डॉ ओमवीर सिंह, संजीव सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे ।