अक्षय ने पुलिस को दिए रिस्ट बैंड्स, हेल्थ को करेंगे ट्रैक
मुंबई। कोरोना और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई सिलेब्स आगे आ रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने पुलिस की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने मुंबई और नासिक पुलिस को रिस्ट बैंड्स दिए हैं जो उनकी हेल्थ को ट्रैक करेंगे।
कोरोना के बीच बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार लोगों की मदद में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने कोरोना से मुकाबले के लिए मुंबई पुलिस की मदद की थी। अब उन्होंने नासिक पुलिस को भी 500 कलाई बैंड दिए हैं।
कोरोना के लक्षण ट्रैक करेंगे रिस्ट बैंड्स
अक्षय कुमार सरकार, आम जनता सहित कोरोना वॉरियर्स की मदद में भी आगे हैं। बीते दिनों उन्होंने मुंबई पुलिस को 1000 रिस्ट बैंड्स दिए थे। ये स्मार्ट वॉच थीं जो कि वायरस के लक्षणों को ट्रैक करती हैं।
45 साल से ऊपर उम्र की पुलिस पहनेंगे ये स्मार्ट वॉच
इसके बाद अब उन्होंने नासिक पुलिस को भी ऐसे ही 500 रिस्ट बैंड्स दिए हैं। ये घड़ियां 45 साल से ऊपर उम्र के पुलिस वाले पहनेंगे। इनसे शरीर का तापमान, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर Covid डैशबोर्ड पर कलेक्ट होगा। बीएमआई और कदम रिकॉर्ड भी लगातार ट्रैक किया जाएगा।
आम लोगों के लिए भी अवेलेबल होंगे बैंड्स
ये बैंड्स आम जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे लेकिन पहले इन्हें कोरोना से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले दिया जाएगा। बता दें कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। नासिक पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल ने अक्षय कुमार का धन्यवाद दिया।
-एजेंसियां