भ्रष्टाचार: IPS अमिताभ ठाकुर ने DGP को भेजी थाने की वसूली लिस्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर थाना कोतवाली मुगलसराय, चंदौली की कथित वसूली लिस्ट की जांच की मांग की है। उन्होंने डीजीपी यूपी एचसी अवस्थी को भेजे अपने पत्र तथा ट्वीट में इस कथित वसूली लिस्ट को संलग्न करते पूरा डिटेल दी है। पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
यह PS कोतवाली मुगलसराय @chandaulipolice की वसूली लिस्ट बताई गयी है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी. कृ तत्काल देखें @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @uppolice pic.twitter.com/Yvm5WKd045
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 25, 2020
डीजीपी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें दी गयी जानकारी के अनुसार यह थाना कोतवाली मुगलसराय, चंदौली की वसूली लिस्ट बताई गयी है। हाथ से लिखी गई इस लिस्ट से टोटल प्रति माह की वसूली 35.64 लाख के अलावा 15 व्यक्तियों से अवैध खनन से 12500 प्रति वाहन तथा पड़वा कट्टा का काम करने वाले कबाड़ी से 4000 प्रति वाहन होता है। इसमें संजय जायसवाल तथा दीपक जायसवाल से गांजा दूकान का 25 लाख भी शामिल है।
अमिताभ का दावा- खुले एवं गोपनीय जांच से सत्यापित किया जा सकता है
अमिताभ ने लिखा कि इस लिस्ट में तमाम नाम व कई सारे डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित हैं, जिन्हें प्राथमिक स्तर पर खुले एवं गोपनीय जांच द्वारा सत्यापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इस लिस्ट में अनेकानेक व्यक्तियों के नाम, उनके व्यवसाय तथा उनसे हुई कथित वसूली का उल्लेख है, इन तथ्यों की गहन जाँच जरुरी है। डीजीपी से आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूरे मामले की अविलंब जाँच कर समुचित कार्यवाही किये जाने का मांग किया है।
– एजेंसी