अफगानिस्तान: संघर्षविराम के तत्काल बाद तालिबान ने की 20 सुरक्षाबलों की हत्या
काबुल। अफगानिस्तान में संघर्षविराम की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही तालिबान आतंकियों ने सरकार समर्थित 20 सुरक्षाबलों की हत्या कर दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, ‘तालिबान विद्रोहियों ने अल-सुबह कला-ए-जल जिले में सुरक्षा चौकियों पर हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप 20 सरकार समर्थक सुरक्षाबलों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।’
इससे पहले शनिवार को तालिबान ने अफगानिस्तान में ईद-उल-फितर के 3 दिनों के दौरान संघर्षविराम की घोषणा की थी। तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘सभी मुजाहिदीन को ईद के पहले, दूसरे और तीसरे दिनों के दौरान पूरे देश में घरेलू विपक्षी सुरक्षाबलों के खिलाफ अपने सभी आक्रामक अभियान को रोकने का निर्देश दिया जाता है।’ ईद उल-फितर 14 जून को शुरू होगा।
-एजेंसी