Social Media पर सक्रियता से लड़कियों को डिप्रेशन ज्यादा
हाल में हुई एक स्टडी में बताया गया है कि Social Media पर बहुत ज्यादा समय बिताने वाली टीनेज लड़कियों में अपने हम उम्र लड़कों की तुलना में डिप्रेशन का खतरा दोगुना होता है।
दरअसल, इस स्टडी में Social Media और डिप्रेशन के लक्षणों के बीच संबंध भी देखा गया था।
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) के शोधकर्ताओं ने करीब 11 हजार युवाओं से प्राप्त डेटा का विश्लेषण किया और पाया कि 14 साल की लड़कियां Social Media का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। उनमें हर 5 में से 2 टीनेज लड़कियां Social Media का हर 5 में से 1 लड़के के मुकाबले प्रतिदिन 3 घंटे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं।
वहीं, 10 प्रतिशत लड़कों के मुकाबले केवल 4 प्रतिशत लड़कियां ऐसी पाई गईं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती। अध्ययन के परिणामों में पाया गया कि सोशल मीडिया का मामूली इस्तेमाल करने वाली 12 प्रतिशत और ज्यादा इस्तेमाल करने वाली 38 प्रतिशत लड़कियों में गंभीर स्तर के अवसाद के लक्षण देखे गए।
यूसीएल के एक प्रफेसर वोन्ने केली ने बताया, ‘लड़कों की तुलना में लड़कियों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल और डिप्रेशन के लक्षणों के बीच संबंध ज्यादा मजबूत देखा गया।’
-एजेंसियां