उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी: केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता वहाँ की पार्टियों से ऊब चुकी है और उन्हें विकल्प की ज़रूरत है.
केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में हमें जनता ने तीन बार मुख्यमंत्री बनाया. पंजाब में आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी है. यूपी के लोग दिल्ली में बड़ी संख्या में रहते हैं. लोग हमारे पास आकर आग्रह करते हैं कि यूपी में भी आम आदमी पार्टी को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि लोग वहां की पार्टियों से ऊब चुके हैं.
यूपी के लोगों को पढ़ाई और दवाई के लिए दिल्ली क्यों आना पड़ता है?
अगर दिल्ली के सरकारी अस्पताल सबसे बेहतर हो सकते हैं तो यूपी के क्यों नहीं हो सकते?
दिल्ली के सरकारी स्कूल अच्छे हो सकते हैं तो यूपी के क्यों नहीं हो सकते?
यूपी में बिजली बिल कम क्यों नहीं हो सकता?”
केजरीवाल ने कहा, ”यूपी की भ्रष्ट राजनीति के कारण वहां विकास नहीं हो पा रहा है. आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में सही और साफ़ इरादे से काम करेगी. सरकारों में पैसे की कमी नहीं होती बल्कि इरादे और ईमानदारी की कमी होती है.”
-BBC